बड़हिया समाचार सामाजिक

वेटलिफ्टिंग का माॅडल सेन्टर बड़हिया में खुलेगाः केशरी

बड़हिया: बिहार में आठ वेटलिफ्टिंग का माॅडल सेन्टर बनाने की योजना है।उनमें से एक माॅडल सेन्टर बड़हिया में खोला जायेगा।उक्त घोषणा बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण कुमार केशरी ने शनिवार को बड़हिया जगदम्बा हिन्दी पुस्तकालय में एथलेटिक्स एवं वेटलिफ्टिंग से जुड़े पदाधिकारियों एवं खिलाडि़यों की बैठक को संबोधित करते हुए की।उन्होने कहा कि उनके अध्यक्ष बनने के पूर्व बिहार के पांच छह जिला ही वेटलिफ्टिंग के प्रति सक्रिय थे।मगर उनके लगातार प्रयास तथा सभी जिलों के दौरों के फलस्वरूप अबतक 24 जिलों में संगठन तैयार किया जा चुका है।आगामी 16 से 18 अगस्त तक बेगूसराय में बिहार स्टेट सीनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी है।साथ ही 29 एवं 30 अगस्त को हाजीपुर वैशाली में जूनियर और यूथ वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।इसके पूर्व हर जिले में जिलास्तर पर प्रतियोगिता कराकर चयनित प्रतिभागियों को राज्यस्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल कराने की योजना है।इसी सिलसिले में वे सभी जिलों का दौरा कर जिलास्तर पर प्रतियोगिता कराने के कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने में लगे हैं।राज्य स्तर पर चयनित 35 प्रतिभागियों को 23 सितंबर से 07 फरवरी तक पटना में आयोजित कोचिंग कैम्प में प्रशिक्षण दिया जायेगा।जनवरी के दूसरे सप्ताह में जूनियर एवं यूथ नेशनल चैम्पियनशिप पटना में आयोजित किया जायेगा।इस तरह की राष्टीय प्रतियोगिता बिहार में पहली बार आयोजित हो रही है।उन्होने युवाओं से इस प्रतियोगिता में भाग लेने की जोरदार अपील करते हुए कहा कि इससे उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी तथा वे वेटलिफिटंग के माध्यम से देश और विदेश में अपना झंडा गाड़ने में सफल हो सकेंगें।इस मौके पर बिहार वेटलिफ्टिंग के संयोजक राजीव कुमार,लखीसराय जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव राजेश कुमार,जिला एथलेटिक्स के सचिव संजीव कुमार,लखीसराय जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनारायण सिंह,सुमन कुमार शर्मा,अंजुमजी,संजीव कुमार, विपुल कुमार,अमन राज,सुभम कुमार,सोनू कुमार,विवेक कुमार, चंदन कुमार,रविशंकर कुमार सहित अनेक प्रमुख लोग उपस्थित थे।

01
बड़हिया फोटो 01ःबड़हिया में वेटलिफिटंग को बढ़ावा देने के लिए बैठक करते बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें