अपराध बड़हिया समाचार

अलग अलग टेनों से 18 बोतल बिदेशी शराब बरामद

बड़हिया: बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी कानून लागू किये जाने के बाद से बड़हिया रेल पुलिस द्वारा विभिन्न टेनों में चलाये जा रहे सघन जांच अभियान के दौरान दूसरे राज्यों से तस्करी के लिए लाये जा रहे शराब के जखीरों को बरामद करने का सिलसिला लगातार जारी है।रविवार की देर शाम बड़हिया जीआरपी प्रभारी ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एसआई अरूण कुमार,हवलदार सत्यनारायण साफी,जमादार अरविन्द कुमार पांडे तथा सिपाही सच्चिदानन्द शर्मा द्वारा चलाये गये सघन जांच के दौरान 53131 अप सियालदह मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेन्जर से 04 बोतल तथा 63211 अप झाझा पटना ईएमयू पैसेन्जर गाड़ी से एयर बैग में रखे 14 बोतल रॉयल स्टैग बिदेशी शराब बरामद करने में सफलता मिली। हालांकि शराब की तस्करी के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें