बड़हिया समाचार

एक शाम श्री श्री 108 श्री राणी सती दादी मां के नाम

बड़हिया: सोमवार को श्री राणी सती सेवा समिति के तत्वावधान में बड़हिया बाजार स्थित राणी सती मंदिर में श्री भादी अमावस महोत्सव के अवसर पर अखंड ज्योति,56 भोग दादी मां का अनुपम श्रृंगार तथा भजन कीर्तन एवं भव्य रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में कलकत्ता के कलाकारों द्वारा दादी मां का अनुपम श्रृंगार किया गया।सैंकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं की उपस्थिति में विशेष पूजा अर्चना की गयी तथा 56 प्रकार का भोग लगाने के उपरान्त श्रद्धालुओं के बीच खीर का प्रसाद वितरण किया गया।दिल्ली के मशहूर कलाकार मयूर रस्तोगी और उनके सहयोगी राजू भाई,प्रमोद,गुरमीत और विकास ने रात्रि जागरण कार्यक्रम में दादी मां और भगवान कृष्ण का भजन प्रस्तुत कर उपस्थित तमाम लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।कलाकारों के मनोहारी भजन पर भक्तगण थिरकने को मजबूर हो गये।उधर श्री जगदीश प्रसाद तुल्स्यान के आवास पर भी दादी मां की पूजा अर्चना एवं अनुपम श्रृंगार तथा भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति के सचिव गोविन्द शर्मा,कन्हैया वर्णवाल,सोनू शर्मा,लाली और गन्नू ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस दौरान बड़हिया के चर्चित व्यवसायी व समाजसेवी दिलीप सिंह,पूर्व पत्रकार फुलेना कुमार अश्क,घुनटुन सिंह,पवन सिंह,सुरेश पंखिया,पप्पू जगनानी सहित अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

02
फोटो 02ःजागरण कार्यक्रम का आनंद उठाते श्रद्धालु

03
फोटो 03ःजागरण में भजन पर झूमते लोग

04
फोटो 04ःदादी मां की श्रृंगार का दृश्य

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें