बड़हिया शिक्षा समाचार सामाजिक

एनपीआर में आधार संख्या अंकित करना अनिवार्य

बड़हिया: मंगलवार को बड़हिया प्रखंड कार्यालय परिसर अवस्थित सभागार में 2010-11 में हुई जनगणना में रह गये त्रुटि सुधार को लेकर जनगणनाकर्मियों की एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी क्रांति कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में उपस्थित शिक्षकों तथा जनगणनाकर्मियों को जनगणना को लेकर किये जानेवाले कार्यों की जानकारी देते हुए बीडीओ क्रांति कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनगणना सुधार कार्यक्रम के तहत एनपीआर को अद्यतन करना है।इसके तहत मृत तथा दूसरे जगह स्थायी रूप से प्रवास करनेवाले लोगों का नाम सूची से हटाना है।नये लोगों का नाम शामिल करना है तथा छूटे लोगों का नाम जोड़ना है।इसके अतिरिक्त एक परिवार के सभी सदस्यों के नाम के साथ उनका आधार कार्ड संख्या भी अंकित करना है।बैठक में सभी जनगणनाकर्मियों को सभी कार्यों को एक महीने के अंदर पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया।

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें