समाचार

गंगा समग्र के बैनर तले किया गया पौधरोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शनिवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोग जागरूक होते दिखे। आभासी दुनियां (सोशल मीडिया) पर भी लोग जीवन

को संरक्षित किये जाने के आलोक में पर्यावरण को सुरक्षित रखे जाने पर बल देते देखे गये। काफी संख्या में लोगों ने स्वयं के निजी व सार्वजनिक स्थलों पर पौधरोपण करते दिखे। इन सबों के बीच गंगा समग्र के बैनर तले नगर क्षेत्र से प्रवाहित गंगा नदी किनारे अवस्थित देवी सिंह घाट पर काफी संख्या में छायादार पौधे लगाए गए। नदी किनारे काफी दूरी तक पीपल बरगद नीम आदि के पौधे लगाए गए।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रमुख प्रवीण कुमार झुन्नू ने कहा कि हम लोगों का दल सिर्फ पौधों को लगाने के लिए ही नहीं बल्कि उसे संरक्षित कर वृक्ष के रूप में रूपांतरित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर गंगा समग्र के प्रांतीय टोली सदस्य भास्कर कुमार, देवव्रत कुमार, संजय ठाकुर, सच्चितानंद सिंह, रंजीत राम आदि उपस्थित रहे।
बड़हिया फोटो 01: पौधरोपण करते गंगा समग्र के सदस्य

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें