बड़हिया शिक्षा समाचार सामाजिक

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विषय की समीक्षा को लेकर बैठक

बड़हिया: सोमवार को बड़हिया बीआरसी के सभागार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामविलास प्रसाद की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी बीआरसीसी तथा सीआरसीसी की उपस्थिति में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विषय पर समीक्षात्मक बैठक समपन्न हुई।बैठक में दैनिक पाठटीका,छात्र प्रगति पत्रक तथा चाईल्ड पोर्टफालियो एवं बालपंजी का संधारण अनिवार्य करने पर बल दिया गया।साथ ही सत्र 2014-15 के सीआरसी ग्रांट,पोशाक राशि तथा बंेच डेस्क की उपयोगिता एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्णय लिया गया।साथ ही आगामी 07 एवं 08 जनवरी को प्रखंड स्तर पर तरंग खेलकूछ प्रतियोगिता कराये जाने का भी निर्णय लिया गया।बैठक में बीआरसीसी मुकुल कुमार,देवचन्द्र ठाकुर,दिनेश कुमार,सीआरसीसी रामविलास कुमार,मनोज कुमार,संजीव कुमार,पप्पू कुमार पप्पू,विजय कुमार सिंह,शशि कुमार,गिरीश कुमार,शैलेन्द्र सिंह सहित अनेक प्रमुख लोग उपस्थित थे।01 (39)
बड़हिया फोटो 01ःबड़हिया बीआरसी में बैठक करते बीईओ व अन्य

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें