समाचार

घरों से ही बकरीद की नमाज अदा कर दी ईद उल अजहा की मुबारकबाद

कोरोना संक्रमण की भयावहता के बीच मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अपने अपने घरों से ही शनिवार को बकरीद की नमाज अदा कर एक दूसरे को बधाई दी। मस्जिद समेत ईदगाहों पर पुलिस बल की उपस्थिति बनी रही, हालांकि मुस्लिम भाइयो ने भी स्थिति को देखते हुए मस्जिद का रुख नहीं किया। मस्जिदों में एक से दो की संख्याओं में स्थायी रूप से मौजूद इमामों द्वारा नमाज अदा किया गया। घरों पर नमाज अदा किए लोगों ने बताया कि लॉकडाउन की बंदिशें एवं संक्रमण से बचाव को लेकर सादे समारोह के बीच बस रस्म अदायगी की गई।

अल्ला ताला द्वारा अपने पैगम्बर इब्राहिम अल हिस्लाम से किये आजमाइश की याद में की जाने वाली कुर्बानी भी इस वर्ष प्रभावित दिखी। विशेष पहनावे व खान पान से बच्चे बड़े बूढ़े महरूम रहे। देश मे अमन चैन व देशवासियो के बरक्कत की दुआ के साथ ही मो इसराइल, मो तस्लीम, मो हैदर, मो समीर, मो शहजाद, मो सलिम, मो अरबाज, राजू, सोनू, गबरू, शेरू आदि ने एक दूसरे को ईद उल जोहा की बधाई दी।
बड़हिया फोटो02: उफरौल स्थित मस्जिद में उपस्थित इमाम व पुलिसकर्मी
बड़हिया फोटो03: बकरीद के मौके पर खुश छोटा बालक

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें