समाचार

टीम गठन कर योजनाओं के जांच का आग्रह

बड़हिया। फर्जी दस्तावेज तैयार कर कागजों पर ही योजनाओं से लाभ ले लेने की बातें सामने आई है। मामला प्रखंड के डुमरी पंचायत से जुड़ा है। डुमरी पंचायत स्थित धीराडांर निवासी बच्चू सिंह के द्वारा उक्त आरोपों के साथ जिला के डीएम, डीडीसी व जिला पंचायती राज पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया है।

जिसमें कहा गया है कि बीते सत्र 2019-20 और 20-21 के दौरान राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना के तहत पशुशेड निर्माण के नाम पर काफी अनियमितताऐं बरती गई है। तत्कालीन मुखिया, रोजगार सेवक, मनरेगा पीओ और अभियंता के संयुक्त साजिश व मिलीभगत से सरकारी राशि का गबन किया गया है। आवेदक ने कहा है कि सिर्फ धीराडांर स्थित वार्ड संख्या 12 व 13 में ही विभिन्न व्यक्तियों के नाम से फर्जी दस्तावेज बनाकर पशुशेड को सरजमीं के बजाय कागजों पर निर्माण कराकर राशि का बंदरबांट किया गया है।

जिसकी जांच करते हुए दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाय। अनुमंडल स्तर से गठित टीम द्वारा जांच करवाए जाने के आग्रह आवेदन की प्रतिलिपी प्रमंडलीय आयुक्त समेत प्रखंड स्तर पर बीडीओ और मनरेगा पदाधिकारीयों को भी दिया गया है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें