समाचार

धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुक्रवार आषाढ़ शुक्लपक्ष द्वितीया को महंथ रामसुजस दास जी के नेतृत्व में निकाला गया। नगर के स्टेशन रोड स्थित जगन्नाथ मंदिर से निकले यात्रा में ढोल गाजे-बाजे के साथ ध्वज पताके और घोड़े भी शामिल रहे। इस दौरान मुख्य सड़क के दोनों किनारों पर श्रद्धालु जन पंक्तिबद्ध खड़े रहे।

गंतव्य के रास्ते बढ़ रहे रथ पे सवार भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर ग्रामीणों ने सुख समृद्धि आदि की कामना की। यात्रा को देखने और रथ में लगे रस्सी को खींचने के लिए सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लालायित एवं प्रयासरत दिखी। नगर भ्रमण के लिए निकले रथयात्रा से पूर्व स्टेशन रोड स्थित जगन्नाथ मंदिर पर विधि-विधान पूर्वक भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा को सुसज्जित रथ पर आसीन किया गया।

लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। ढोल गाजे बाजे और जय जगन्नाथ के जयघोष के बीच स्टेशन रोड से निकाली गई शोभायात्रा लोहिया चौक, श्रीकृष्ण चौक, जगदंबा स्थान, हाहा बंगला होते हुए लक्ष्मण मंदिर (बिचली ठाकुरबाड़ी) पहुंचकर समाप्त हुई। यहां भगवान अगले छह दिनों तक विश्राम करेंगे। छह दिनों के विश्राम पश्चात प्रतिमाओं को वापस जगन्नाथ मंदिर में लाकर स्थापित किया जाएगा।

निकाले गए भव्य शोभायात्रा के दौरान सत्यदेव दास, महंत गणेश दास, गजेंद्र दास जी महाराज, नवीन कुमार सिंह, रामउदित दास, उमेश दास, संजय कुमार सिंह, भूषण सिंह, रामनंदन सिंह, श्रवण कुमार, राघवेंद्र कुमार, राजेश कुमार, रौशन अनुराग, महेश कुमार सिप्पी, चंदन कुमार समेत अन्य लोग शामिल रहे।

बड़हिया फोटो 06 और 07: नगर भ्रमण को निकले रथयात्रा में रथ को खीचते श्रद्धालु

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें