समाचार

पदाधिकारियों के साथ प्रभारी मंत्री करेंगे समीक्षा

नौ माह बाद जिले के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री मु. जावेद इकबाल अंसारी जिले के पदाधिकारियों के साथ विकास की समीक्षा बैठक करेंगे। नए वित्तीय वर्ष में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की यह पहली बैठक होगी। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने 5.8.2014 को बैठक की थी। बैठक की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। विकास शाखा द्वारा गत बैठक में दिए गए निर्देशों का विभागवार अनुपालन रिपोर्ट तैयार किया गया है। मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक को लेकर सभी विभागों के पदाधिकारी भी गत बैठक की कार्यवाही एवं अनुपालन रिपोर्ट को दुरूस्त करने में व्यस्त नजर आए।

बैठक में जिन प्रमुख बिंदुओं पर होगी समीक्षा

– जिले में विधि-व्यवस्था की स्थिति।

– एनएच 80 दरियापुर से आलीवाली पथ निर्माण।

– बालगुदर से साबिकपुर जाने वाली सड़क।

– टाल क्षेत्र के कमरपुर से बड़हिया तक सड़क निर्माण।

– लखीसराय में बाइपास सड़क निर्माण।

– लखीसराय शहर का सौंदर्यीकरण।

– सिंचाई प्रमंडल, सिकंदरा व जमुई से संबंधित कार्य।

– जर्जर तार बदलने एवं जले ट्रांसफार्मर।

– पोस्टमार्टम हाउस, ब्लड बैंक।

– साबिकपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण।

– केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन।

– श्री दुर्गा बालिका उवि. के लिए जमीन।

– स्थापना अनुमति प्राप्त मावि. में साइकिल-पोशाक वितरण में गड़बड़ी।

– बालू घाट से ट्रैक्टर द्वारा ओवरलोडिंग।

– अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी।

– सूर्यगढ़ा में अस्पताल के नजदीक शराब दुकान।

– एनएच 80 सड़क निर्माण पूर्ण किए बिना टॉल टैक्स की वसूली।

– गरसंडा में जलमीनार का निर्माण।

– कर्पूरी छात्रावास की जमीन पर अतिक्रमण।

– पिपरिया प्रखंड मुख्यालय भवन निर्माण।

– अनुसूचित जाति बालिका आवासीय उवि. बिहरौरा भवन की जांच

 

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें