कृषि बड़हिया समाचार सम्पादकीय

मांगों को लेकर बड़हिया से पटना तक किसानों की पैदल यात्रा शुरू

अखिल भारतीय नौजवान किसान मजदूर संगठन के बैनर तले आहूत किसानों की बड़हिया से पटना तक की पदयात्रा गुरूवार को स्थानीय महावीर जी धर्मशाला से प्रारंभ हो गयी।पदयात्रा शुरू होने से पूर्व धर्मशाला में किसानों की एक आमसभा श्यामनंदन सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।सभा का संचालन संगठन के राष्ट्रीय संयोजक विवेक शर्मा ने की।इस सभा में क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों ने शिरकत किया तथा अपनी मांगों के समर्थन में एकजुट होने का संकल्प लिया।उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक श्री शर्मा ने कहा कि हमारे देश की 70 प्रतिशत आबादी खेती पर निर्भर है।पूरे देश को अनाज के मामले में आत्मनिर्भर बनानेवाला किसान खुद आज भी फटेहाल है।राज्य और केन्द्र सरकार के सौतेलेपन की बजह से आजाद भारत में भी किसान अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है।श्री शर्मा ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब किसान अपने अधिकार के लिए एकजुट होकर संघर्ष करें।

इसी सिलसिले में राज्य और केन्द्र सरकार को उसकी कुंभकर्णी नींद से जगाने तथा अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए बड़हिया से पटना तक की पदयात्रा शुरू की गयी है।पदयात्रा रामपुर डुमरा,मरांची,मोकामा,बाढ़, बख्तियारपुर,खुशरूपुर, फतुहा सहित विभिन्न गांवों एवं शहरों से होते हुए 26 फरबरी को पटना पहुंचेगी।पटना में अन्य जिलों से आये हुए हजारों किसान प्रतिनिधि भी इस पदयात्रा में शामिल होंगें।तत्पश्चात मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल से मिलकर उन्हें किसानों का नौ सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जायेगा।श्री शर्मा ने सरकार से किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर फसल,सब्जी एवं दूध का समर्थन मूल्य तय करने,सभी प्रखंडों में अनाज क्रय केन्द्र स्थापित करने,बगैर ब्याज के किसानों को ऋण उपलव्ध कराने सहित 09 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की है।

आमसभा के उपरान्त पदयात्रा में शामिल किसानों का दल पटना के लिए प्रस्थान कर गया।पटना के लिए रवाना होने से पूर्व पदयात्रा में शामिल किसानों ने बड़हिया में नगर भ्रमण किया तथा बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।आमसभा को संगठन के राष्ट्रीय सहसंयोजक सुनील कुमार सुगम,किसान नेता बासुकीनाथ सिंह,उमेश सिंह, छोटेजी, रामानन्द तिवारी, विनयशंकर,रामस्वारथ सिंह,सुनील कुमार सिंह सहित अनेक किसान नेताओं ने संबोधित किया।इस मौके पर रामनारायण सिंह,विपिन सिंह,बबलू सिंह,हिमांशु सिंह,अशोक सिंह,मुकेश कुमार,सुबोध सिंहबुधन सिंह,पवनकिशोर,मनोज सिंह,कृष्णमुरारी,विपुल सिंह,विपिन सिंह,लाला भैया,दिलीप सिंह,सुधीर सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
बड़हिया फोटो 02ः बड़हिया से पटना तक की पदयात्रा में शामिल किसान

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें