बड़हिया समाचार

मुजफ्फरपुर इंटरसीटी एवं जयनगर फास्ट पैसेन्जर का रूट बदले जाने से रेल यात्रियों में नाराजगी

नाराज यात्री संगठनों ने दी आन्दोलन की चेतावनी

बड़हिया भागलपुर से खुलकर जमालपुर किउल बरौनी होते हुए मुजफ्फरपुर तक जानेवाली जनसेवा एक्सप्रेस तथा हावड़ा जयनगर फास्ट पैसेन्जर टेन को इस रूट से हटाकर दूसरे नवोदित रेलखंड से चलाने के रेल प्रशासन के निर्णय का विरोध शुरू हो गया है।विदित हो कि मुंगेर रेलपुल को जोड़नेवाली नवनिर्मित वाईलेग का निर्माण कार्य पूरा होते ही रेल प्रशासन ने इस रूट पर अलग से नयी टेन चलाने के बजाय जमालपुर किउल बरौनी रेलखंड के यात्रियों की सुविधा छीनकर उक्त दोनों गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर नये रूट से चलाने का निर्णय लिया है।बड़हिया पैसेन्जर्स एसोसिएशन के संयोजक कृष्णमोहन सिंह,सचिव आर के चटर्जी तथा बिहार दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार,महामंत्री कृष्णबलदेव सिंह सहित अनेक लोगों ने रेल प्रशासन के इस निर्णय पर विरोध जताते हुए जनान्दोलन की चेतावनी दी है।बड़हिया पैसेन्जर्स एसोसिएशन के संयोजक कृष्णमोहन सिंह ने कहा कि रेल प्रशासन के इस अविवेकपूर्ण निर्णय से जमालपुर,बरौनी किउल रेलखंड के दर्जनों स्टेशनों के यात्रियों को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय,अंबेदकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर,सिल्कसिटी भागलपुर,तथा आम,लीची सहित कपड़ा बाजार मुजफ्फरपुर आने जाने की सुविधा बंद हो जायेगी।उन्होने डीआरएम मालदा,डीआरएम दानापुर,डीआरएम समस्तीपुर,पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक,पूर्व रेल कोलकाता के महाप्रबंधक,रेलवे वोर्ड के चेयरमैन,रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा तथा रेलमंत्री सुरेश प्रभु को आवेदन भेजकर जमालपुर किउल बरौनी रेलखंड पर सेवा दें रही जनसेवा एक्सप्रेस तथा हावड़ा जयनगर फास्ट पैसेन्जर का परिचालन बरकरार रखने की मांग की है।मांग नहीं माने जाने पर बरौनी किउल जमालपुर रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों के यात्री संगठनों के साथ मिलकर चरणवद्ध आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें