बड़हिया समाचार सामाजिक

रक्षाबंधन आज, बहनें बांधेगी भाई के कलाईयों में राखी

बड़हिया: पूरे देश में आज रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।रक्षाबंधन को लेकर कई दिनों से जिले के बड़हिया बाजार में काफी चहल पहल देखी जा रही है।खासकर रंग बिरंगे राखियों से सजी दुकानों पर महिलाओं तथा छात्राओं की खासी भीड़ देखी गयी।बहनों द्वारा भाईयों की कलाईयों पर बांधने के लिए राखियां खरीदने को लेकर विभिन्न दुकानों पर काफी रौनक रही।बहनें अपने भाईयों के हाथों में राखी बांधने के दिन का बेसब्री से इंतजार करती है और भाई के हाथों में राखी बांधने के बाद ही अन्न जल ग्रहण करती है।आज के दिन सभी बहनें अपने भाईयों के हाथों में राखी बांधती है तथा अपने हाथों से तिलक लगाकर भाई की आरती उतारती है।इस अवसर पर भाई बहन की रक्षा का संकल्प लेता है।भाईचारे,विश्वप्रेम और शांति की स्थापना को लेकर रक्षाबंधन का पर्व प्रायः देश के सभी हिस्सों में मनाया जाता है।रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार एवं पवित्र संबंधों का प्रतीक है।

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें