समाचार

वार्ड क्रियान्वयन समिति के गठन से असंतोष

बड़हिया। संक्रमण के बढ़ते आंकड़ो के बीच राज्य सरकार द्वारा पंचायतों में ग्राम सभा के आयोजन पर अंकुश लगा दिया गया है। इससे पूर्व ही विभिन्न पंचायतों में वार्ड सदस्यों द्वारा स्वयं के मनोनुकूल क्रियान्वयन समिति का गठन कर लिया गया है। ऐसा ही एक मामला प्रखंड के डुमरी पंचायत से सामने आया है। पंचायत से जुड़े विभिन्न ग्रामीणों में शामिल संजय कुमार, श्रीनिवास सिंह, अखिलेश्वर कुमार, रविन्द्र प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार आदि के द्वारा शनिवार को प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी से मिलकर इस संबंध में आवेदन दिया गया है।

जिसमें मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि ग्रामीणों के बीच बगैर किसी पूर्व सूचना के ही वार्ड सदस्यों द्वारा क्रियान्वयन समिति का गठन कर लिया गया है। पर्यवेक्षक की अनुपस्थिति में ही हुए इस गठन को रद्द करते हुए पुनः समिति का गठन करवाये जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है। हालांकि इन दिनों जिलाधिकारी द्वारा पंचायत अंतर्गत किसी भी प्रकार के बैठक पर पाबंदिया लगाई गई है। इस संबंध में बीपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, आवश्यक पुछताछ की जा रही है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें