अपराध बड़हिया राजनीति शिक्षा समाचार सामाजिक

शिक्षक दिवस पर याद किये गये डा राधाकृष्णन

गुरूः ब्रह्मा,गुरूः विष्णुः,गुर्रूदेवो महेश्वरः………………..
बड़हिया: 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्टपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शनिवार को न्यू आदर्श विद्यालय बड़हिया सहित नगर एवं प्रखंड के कई विद्यालयों में समारोहपूर्वक मनायी गयी।समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अरूण कुमार सिंह ने की तथा मंच संचालन वीरेन्द्र कुमार ने किया।समोरोह में उपस्थित सभी शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं ने डा कृष्णन के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया।कार्यक्रम की शुरूआत छात्रा सिमरन,अमृता तथा इशिका के द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान सुनी जो उनकी आने की आहट,गरीबखाना सजाया हमने …..से की गयी।छात्रा श्वेता सुमन ने कहीं गिर न जाये आंसू खुशी के…. तथा द्वितीय कक्षा के मासूम छात्र रौशन कुमार ने मां मुझको बंदूक दिला दो,मैं भी लड़ने जांउगा………राष्टीय गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को राष्टीय भावना से ओतप्रोत कर दिया।विद्यालय के छात्र सुशांत,सुमित,शिवम आनंद तथा सौरभ ने भी हिन्दी तथा अंग्रेजी में शिक्षक दिवस पर गुरू शिष्य के संबंधों तथा डा राधाकृष्णन के जीवन चरित्र पर सारगर्भित भाषण प्रस्तुत कर लोगों को काफी प्रभावित किया।विद्यालय के प्राचार्य अरूण कुमार सिंह तथा शिक्षक अंजनी कुमार ने पूर्व राष्टपति स्व कृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही हमारे समाज गुरू शिष्य की परंपरा को काफी महत्व दिया गया है।हमारे धर्मग्रंथों में भी गुरूः ब्रह्मा,गुरूः विष्णुः,गुर्रूदेवो महेश्वरः…….अर्थात गुरू को ब्रह्मा,विष्णु और महेश से भी उपर साक्षात परम् ब्रहम् की उपाधि देते हुए उनका नमन किया गया है।डा कृष्णन ने भी अपने दायित्वों का पूरी इमानदारी से निर्वहन किया।जिसकी बजह से उनके जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय,जगदम्बा पब्लिक स्कूल प्रतापपुर,सेन्टल पब्लिक स्कूल इंदुपुर बड़हिया,शांति विद्या निकेतन,मिड प्वायंट विद्यालय,पारामाउंट स्कूल सहित कई अन्य विद्यालयों में भी शिक्षक दिवस के अवसर डा कृष्णन की जयंती मनायी गयी।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार,कमलकिशोर सिंह,विलायती प्रसाद,शुभम कुमार,सुजीत कुमार,मुकेश कुमार,धनश्याम सिंह,सुनील कुमार,विजय कुमार सिंह,सुनीता देवी,सम्मी देवी सहित अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
बड़हिया फोटो 01ःबड़हिया में शिक्षक दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं
बड़हिया फोटो 02ःसमारोह में उपस्थित न्यू आदर्श विद्यालय के नन्हे नन्हें बच्चे

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें