समाचार

स्वास्थ्य उपकेंद्रों का संचालन शुरू किये जाने की मांग

बड़हिया। दशक पूर्व सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी निर्देश के बावजूद पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य उपकेंद्रों का संचालन शुरू नहीं हो सका है। जिसको लेकर जिला परिषद सदस्य विनीता कुमारी के द्वारा स्वास्थ्य सचिव बिहार सरकार पटना, जिलाधिकारी लखीसराय व सिविल सर्जन को आवेदन देकर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।

देय आवेदन में कहा गया है कि वर्ष 2008 में सिविल सर्जन सह जिला स्वास्थ्य समिति सचिव द्वारा जारी पत्रांक 122 के द्वारा नवसृजित प्रा स्वास्थ्य और उप स्वास्थ्य केंद्रों को संचालित किए जाने के निर्देश प्राप्त थे। जिसके अनुरूप बड़हिया प्रखंड अंतर्गत पाली, महरामचक, डुमरी, जैतपुर और पहाड़पुर में केंद्र नवसृजित किये गए थे। जिसके लिए मुखिया, सरपंच और पंचायत के वार्ड सदस्यों के सहयोग से उपयुक्त जमीन उप्लब्ध कराये जाने के निर्देश प्राप्त थे।

जो किसी कारण वश अब तक पूर्ण नहीं हो सके। हालांकि इन अवधि में पाली अंतर्गत पंचायत सरकार भवन में अतिरिक्त प्रा स्वास्थ्य केंद्र प्रारंभ किये गए हैं। जिसके स्वयं के भवन के लिए गैरमजरूआ भूमि चिन्हित है। उक्त केंद्र पर चार एएनएम कार्यरत हैं। इसी तर्ज पर अन्य वंचित स्थलों में शामिल महरामचक, डुमरी, जैतपुर और पहाड़पुर में भी अविलंब केंद्र उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य सूविधाएँ और चिकित्सा कर्मियों की सेवा शुरू की जाय। ताकि आम ग्रामीणों को उनके लाभुक क्षेत्र में ही बेहतर और सुलभ लाभ उप्लब्ध हो सके।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें