समाचार

VCSM के मेधा प्रवेश परीक्षा के आयोजन में उमड़े परीक्षार्थी

बड़हिया नगर के लोहिया चौक पर संचालित शिव गुरु कम्प्यूटर सेंटर सह शिवा इन्फोटेक साइंस कोचिंग सेंटर की ओर से मेधा प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन रविवार को पेट्रोल पम्प के समीप स्थित डीपीएस स्कूल में आयोजित किया गया। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थीयों का अहले सुबह से ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना प्रारंभ हो गया था।

पूर्वाहन 10:00 बजे से प्रारम्भित हुए 100 अंको के मेधा प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए सभी दशवीं पास परिक्षार्थियों को मिले अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं गणित विषय से प्रश्न पूछे गए थे। आयोजित परीक्षा की जानकारी उपलब्ध कराते हुए परीक्षा संचालक सह कम्प्यूटर सेंटर के संचालक उमाशंकर सिंह ने बताया कि आवेदन उपरांत आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्गत किये गए 567 प्रवेश पत्र के आलोक में 380 छात्रा व 120 छात्र सहित कुल 500 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

7 मार्च को परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।परिणाम उपरांत नामांकन प्रकिया 12 मार्च को तथा वर्ग प्रारम्भ 15 मार्च को किया जाएगा। मेधा सूची में 80% अंक प्राप्त करने वाले प्रारंभिक 50 छात्र-छात्राओं को इंटर प्रथम वर्ष की पढ़ाई एवं एडीसीए वार्षिक कम्प्यूटर कोर्स की ट्रेंनिग निःशुल्क प्रदान की जाएगी। शेष 80 % से कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी कोटिवार रियायत के साथ शिक्षा प्रदान की जाएगी।

सम्पन्न हुए मेधा प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन के दौरान नगर एवं प्रखंड अंतर्गत संचालित विभिन्न निजी विद्यालयों के शिक्षकों के रूप में ब्रजेश कुमार, राजू कुमार, अनंत कुमार, प्रो सिद्धार्थ कुमार, अमित कुमार, प्रो विशाल कुमार, आनंद कश्यप, रंजीत कुमार, प्रभाकर झा, नीतू कुमारी, शिम्मी कुमारी, सोनाली कुमारी, जूही कुमारी, ब्यूटी कुमारी, कोमल कुमारी, मौसम कुमारी, खुशबू कुमारी आदि शामिल रहे।
बड़हिया फोटो01 एवं 02: परीक्षा देते परीक्षार्थी
बड़हिया फोटो03: परिक्षार्थियों के बीच निदेशक

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें