अपराध बड़हिया समाचार

अल्टीमेटम की समय सीमा समाप्त, रंगदारी मामले में अभीतक नहीं हो पायी कोई गिरफ्तारी

व्यापारी करेंगें समीक्षा बैठक

बड़हिया: बड़हिया बाजार में रंगदारी की मांग एवं गोलीबारी की घटना के लगभग 11 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा अबतक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।वहीं घटना के विरोध में लगातार तीन दिनों के बाजार बंद और श्रीकृष्ण चैक अवस्थित दुर्गास्थान के प्रांगन में एकदिवसीय धरना तथा अनशन कार्यक्रम के दौरान लखीसराय के एसडीओ अंजनी कुमार एवं एसडीपीओ संजय कुमार तथा व्यापारियों के बीच हुई वार्ता में प्रशासन की ओर से 72 घंटे के अंदर सभी दोषियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने बंदी तथा अनशन कार्यक्रम वापस ले लिया गया था।मगर 72 घंटे के अल्टीमेटम के बाद भी प्रशासन द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी में बिफल रहने को लेकर रविवार की देर शाम व्यापारियों की एक समीक्षा बैठक बुलाई गयी है।बैठक में एक बार फिर से व्यापारियों का एक मजबूत संगठन बनाने तथा घटना के बाद पुलिस प्रशासन की भूमिका को लेकर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है।बैठक के बाद संगठन द्वारा अपनी अगली रणनीति की घोषणा की जा सकती है।अब सभी लोगों की नजरें रविवार की देर रात होनेवाली व्यापारियों की बैठक पर टिकी हुई है।

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें