समाचार

ट्रैक्टर खराब होने की बजह से आठ घंटे रहा एनएच 80 जाम सड़क के दोनों ओर वाहनों को लगी रही लंबी लंबी कतारें

सोमवार की सुबह बड़हिया थानाक्षेत्र अन्तर्गत गंगासराय ग्राम के समीप एनएच80 पर एक बालू लदे टैक्टर के खराब हो जाने के कारण भीषण जाम लग गया।जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गयी।सड़क जाम सुबह के 05 बजे शुरू हुआ और दोपहर 01 बजे जाकर समाप्त हुआ।जाम के कारण बड़हिया से होकर गुजरनेवाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।जाम के कारण वाहन से स्कूल जानेवाले बच्चों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।सुबह से ही बच्चे बस के आने का इंतजार करते रहे।मगर घंटों इंतजार के बाद भी स्कूली बस नहीं आने के कारण उन्हें बैंरंग घर वापस लौटना पड़ा।इससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो गयी।भारी जाम की बजह से बड़हिया बाजार में खरीदारी करने आये लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।जाम से निपटने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूटते रहे।भारी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा छोटे वाहनों को बड़हिया बीएनएम कॉलेज होते हुए जैतपुर और दरियापुर होकर निकालने की व्यवस्था की गयी।दिन के लगभग 01 बजे ट्रक की मरम्मति के बाद जाम समाप्त हुआ।जाम समाप्त होने के बाद आमलोगों के साथ साथ पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।
बड़हिया फोटो 04ःसोमवार को टैक्टर खराब होने के कारण लगी वाहनों की कतारें

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें