बड़हिया समाचार

तीन साल से सड़क की वाट जोह रहा है बड़हिया का नवोदय विद्यालय

सत्रह करोड़ की लागत से बनकर तैयार भवन अपने उद्घाटन की जोह रहा वाट

एक अदद सड़क के अभाव में अपने नये भवन में शुरू हो पा रहा है पठन पाठन

प्रतिवर्ष चालीस प्रतिभावान छात्रों का नहीं हो पा रहा नामांकन

12वीं के छात्रों को भेजा गया भोजपुर जिला के बिहिया नवोदय विद्यालय

बड़हिया: सत्रह करोड़ की लागत से बनकर तैयार लखीसराय जिला का जवाहर नवोदय विद्यालय बड़हिया तीन साल से एक अदद सड़क के अभाव में अपने उद्घाटनकर्ता की वाट जोह रहा है।लखीसराय जिले में जब जमीन के अभाव में इस विद्यालय के खुलने की संभावना धूमिल हो गयी थी।तब बड़हिया के लोगों ने अपनी बेशकीमती लगभग 30 एकड़ जमीन को दान में देकर बड़हिया में इस विद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया था।बड़हियावासियों की मेहनत ने रंग लाया और इस विद्यालय का भवन तीन साल पूर्व ही बनकर तैयार हो गया।मगर एक अदद सड़क के अभाव में इस नये भवन में पठन पाठन का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।वर्तमान में भी यह विद्यालय राजकीय उच्च विद्यालय बड़हिया के अस्थायी भवन में ही संचालित किया जा रहा है।जहां जगह के अभाव में जिले के 80 छात्रों के बदले प्रतिवर्ष मात्र 40 छात्रों का ही नामांकन हो पा रहा है।प्रतिवर्ष जिले के 40 प्रतिभावन गरीब छात्रों की प्रतिभाएं कुठित हो रही है।स्थिति यह हो गयी है कि 12वीं के सभी छात्रों को जगह के अभाव में भोजपुर जिलान्तर्गत बिहिया नवोदय विद्यालय में स्थानान्तरित कर दिया गया।विद्यालय के प्राचार्य डा सचित कुमार ने बताया कि अस्थायी भवन में बच्चों का पठन पाठन में बाधा आ रही है और इस भवन में प्रायोगिक पढ़ाई की भी व्यवस्था नहीं है।ऐसे में बच्चों को सथानान्तरित करने के अलावे हमारे पास कोई अन्य विकल्प भी नहीं था।दुखद पहलू यह है कि तीन साल से भवन के बनकर तैयार हो जाने के बाबजूद जिला प्रशासन इस विद्यालय के लिए एक अदद सड़क का निर्माण नहीं करा पाया है।जिला प्रशासन की उदासीनता को लेकर विद्यालय के लिए अपनी वेशकीमती जमीन दान में देनेवाले दाताओं सहित आम वुद्धिजीवियों में जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है।सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से विद्यालय तक जाने के लिए सड़क के निर्माण की बाधाओं को दूरकर अपने नवनिर्मित भवन में पठन पाठन का कार्य शुरू कराने की मांग की है ताकि आनेवाले वर्षों में जिले के 40 प्रतिभावान छात्रों की प्रतिभा को कुंठित होने से बचाया जा सके।नवनिर्मित भवन में पठन पाठन का कार्य प्रारंभ होने से ही दानदाताओं भी भावना को सही मायने में सम्मान दिया जा सकेगा।

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें