बड़हिया समाचार सामाजिक

बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में 12 रूपये जमाकर लें दो लाख के दुर्घटना बीमा का लाभ

बड़हिया प्रखंड के दरियापुर ग्राम में बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने लगाया जागरूकता शिविर

बड़हिया: गुरूवार को भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देश पर सिडवी एवं यूकेड के सौजन्य से लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड अन्तर्गत दरियापुर ग्राम स्थित अति लघु शाखा के प्रांगन में बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा एक वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बिहार ग्रामीण बैंक के नोडल पदाधिकारी डी पी शर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता की विस्तृत जानकारी दी।उन्होने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जन धन योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना,मुद्रा लोन,बचत खाता,केसीसी,एटीएम,डीबीटी,धन प्रेषण,अटल पेंशन योजना सहित बैंक की तमाम सेवा योजनाओं से अवगत कराया।उन्होने लोगों से बैंक में एक बचत खाता खोलने का आग्रह करते हुए कहा कि बैंक में स्थित अन्य योजनाओं का लाभ लें।प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत प्रत्येक खाताधारी जिसका उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच है।उन्हें साल में मात्र 330 रूपये जमा कर दो लाख का जीवन बीमा करा सकते हैं।18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच के लोग अपने खाते से सालाना सिर्फ 12 रूपये जमाकर दो लाख के दुर्घटना बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।अटल पेंशन योजना के तहत 18 सें 40 वर्ष के लोग निश्चित रकम जमाकर 60 वर्ष के बाद पेंशन लेने के हकदार बन सकते हैं।यह रकम जमा प्रीमियम के अनुसार एक हजार से पांच हजार तक हो सकता है।खाता खोलने के पश्चात ग्राहक बैंक से एटीएम भी प्राप्त कर सकते हैं।एटीएम द्वारा 45 दिनों के अन्दर हुई निकासी के पश्चात एक लाख रूपये के दुर्घटना बीमा का भी प्रावधान है।बैंक खाताधारी बैंक की विभिन्न योजनाओं जैसे केसीसी,जीसीसी,ओडी,कृषि ऋण,शिक्षा ऋण जैसी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।इस मौके पर उपस्थित बिहार ग्रामीण बैंक प्रतापपुर के शाखा प्रबंधक ने ग्रामीणों को बैंक के द्वारा संतोषप्रद सेवा देने का वचन दिया।बैंक मित्र प्रभात सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।इस मौके पर दरियापुर सीएसपी के संचालक मन्नू कुमार,लक्ष्मीपुर पंचायत के मुखिया संजय ठाकुर,कृष्णनंदन सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता शशिभूषण सिंह उर्फ पप्पू सिंह,मनटू सिंह,छोटे सिंह,मध्य विद्यालय दरियापुर के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।02
बड़हिया फोटो 02ः बड़हिया प्रखंड के दरियापुर में ग्राम में बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा लगाये गये जागरूकता शिविर में उपस्थित पदाधिकारी

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें