बड़हिया शिक्षा समाचार सामाजिक

शिक्षक चाहें तो समाज का कोई व्यक्ति अशिक्षित नहीं रहेगाः डीईओ

बड़हिया के महावीरजी धर्मशाला में आयोजित शिक्षक संगोष्ठी सह विदाई समारोह में 16 सेवानिवृत शिक्षकों को किया गया सम्मानित

बड़हिया: शुक्रवार को बड़हिया नगर क्षेत्र अन्तर्गत माहवीरजर धर्मशाला में प्राथमिक शिक्षक समन्वय समिति,बड़हिया प्रखंड के तत्वावधान में प्रखंडस्तरीय शिक्षा संगोष्ठी सह विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह की अध्यक्षता पेंशनर समाज के सचिव रामविलास सिंह ने की।कार्यक्रम का उद्घाटन लखीसराय के जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी सिंह,बड़हिया पेंशनर समाज के अध्यक्ष गुलाब प्र सिंह,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना श्यामबाबू राय,बड़हिया बीईओ रामविलास प्रसाद,अराजपत्रित शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार तथा सेवानिवृत प्रधानाध्यापक डा रामानन्द सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।आचार्य डा गोपाल झा द्वारा प्रस्तुत मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।नवीन कन्या मध्य विशलय की छात्रा वैशाली,नेहा ,जूही,शिवानी ने स्वागत गान प्रस्तुत कर आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।संघ की ओर से कार्यक्रम में आये अतिथियों को बैग,डायरी तथा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर कृष्णानंद ठाकुर,विभा कुमारी,शैलेन्द्र कुमार,सुवन्ती कुमारी,वृजनन्दन सिंह,कुमारी लक्ष्मीपति,अवधेश सिंह,परमानन्द सिंह,किरण शर्मा,निर्जला कुमारी,उपेन्द्र नारायण सिंह,अवधेश राम,रविन्द्र ठाकुर सहित प्रखंड के कुल सोलह सेवानिवृत शिक्षकों को अंग वस्त्र,डायरी,कलम,प्रतीक चिन्ह भेंटकर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा संगठन की ओर से भावभीनी विदाई दी गयी।समारोह को संबोधित करते हुए डीईओ त्रिलोकी सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता है।शिक्षक चाहें तो समाज बदल सकता है।ये अगर ठान लें तो समाज का एक भी व्यक्ति अशिक्षित नहीं रहेगा।इसलिए शिक्षकों को अधिकार के साथ साथ अपने कर्तव्यों पर भी ध्यान देने की जरूरत है।कार्यक्रम को डीपीओ श्यामबाबू राय,गुलाब प्र सिंह सहित अनेक प्रमुख लोगों ने संबोधित किया।समारोह में सत्येन्द्र प्र सिंह,मृत्युंजय कुमार,गणेश कुमार,देवचन्द्र ठाकुर,मुकुल कुमार,दिनेश कुमार,रामसेवक कुमार,वृजनन्दन सिंह,रामविलास कुमार,नागेन्द्र प्रसाद,गिरीश कुमार,अजीत कुमार सहित सैंकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

02
बड़हिया फोटो 02ः बड़हिया में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें