समाचार

सुहागिनों ने ब्रत रखकर की वट सावित्री पूजा

मंगलवार को बड़हिया नगर एवं प्रखंड क्षेत्र में सुहागिनों ने भक्तिभाव से वट सावित्री पूजा की।इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों एवं वट वृक्षों के समीप एवं निवास स्थलों पर वट वृक्ष की टहनी रखकर महिलाओं ने पूजा अर्चना कर अमर सुहाग की कामना की।अहले सुबह से ही महिलाएं निवास स्थलों से हाथों में पूजा की थाली लेकर वट वृक्ष के समीप पहुंची तथा वटवृक्ष की पूजा अर्चना की तथा पति के लंबी उम्र की कामना की।पूजा के दौरान ब्राहमणों से महिलाओं ने सावित्री सत्यवान की कथा सुनी तथा यथासंभव दान किया।
बड़हिया फोटो 02ःबड़हिया में वट वृक्ष की पूजा अर्चना करती सुहागिन महिलाएं

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें