अपराध बड़हिया समाचार

छापेमारी कर चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराया

बड़हिया: मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर लखीसराय जिला श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में बड़हिया बाजार में की गयी छापेमारी में अलग अलग दुकानों से चार बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया।छापेमारी कर रही टीम ने चार अलग अलग दुकानों से मुक्त कराये गये चारों बच्चों रूपेश कुमार 07 वर्ष,मोनू कुमार 12 वर्ष,रंजीत कुमार 12 वर्ष तथा सूरज कुमार 10 वर्ष को अपने कब्जे में लेकर लखीसराय के लिए रवाना हो गयी।छापेमारी टीम ने सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सिम्मी कुमारी को सौंपने की बात कही है।श्रम विभाग द्वारा की गयी छापेमारी से बड़हिया बाजार में हड़कम्प मचा हुआ है।

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें