बड़हिया शिक्षा समाचार सामाजिक

एमडीएम बंद रहने की डीएम से शिकायत

बड़हिया: बड़हिया प्रखंड के उपप्रमुख अंजनी देवी ने लक्ष्मीपुर पंचायत अन्तर्गत मध्य विद्यालय दरियापुर में विगत 15 दिनों से एमडीएम बंद रहने का आरोप लगाते हुए मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त,लखीसराय के जिलाधिकारी तथा बड़हिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह मध्याह्न भोजन योजना के अध्यक्ष को पत्र भेजकर इसकी शिकायत की है।अधिकारियों को भेजे अपने शिकायती पत्र मे उपप्रमुख अंजनी देवी ने कहा है कि जब उन्हें विद्यालय में विगत पंद्रह दिनों से एमडीएम बंद रहने की शिकायत मिली तो उन्होने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से इस संबंध में पूछताछ की।पूछताछ करने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में एमडीएम के संचालन के लिए राशि उपलव्ध नहीं है।राशि के अभाव में बच्चों को एमडीएम का लाभ नहीं मिल पा रहा है।प्रभारी ने यह भी कहा कि एमडीएम की राशि के आवंटन में एमडीएम प्रभारी द्वारा पक्षपात किया जाता है।उपप्रमुख ने पदाधिकारियों से विद्यालय में एमडीएम बंद रहने के कारणों की जांच कर दोषी लोगों पर कारवाई करने की मांग की है।

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें