बड़हिया

बड़हिया में मनरेगा कार्यालय का नहीं खुलता है ताला

बड़हिया: बड़हिया में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित संतोष कुमार विगत एक महीने से कार्यालय से लापता है।लगभग एक माह से उनके कार्यालय कक्ष में ताला लटका रहता है।जाव कार्ड एवं अन्य कार्यों के निस्पादन के लिए आनेवाले लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ता है।बड़हिया प्रखंड में मनरेगा के तहत होनेवाले विकास कार्यों में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।इस आशय से संवंधित एक प्रेस बयान जारी कर बड़हिया प्रखंड प्रमुख सियाराम कुमार सिंह ने पीओ पर बड़हिया के विकास कार्य को अवरूद्ध करने की मंशा से मनरेगा कार्यालय से लगातार अनुपसिथत रहने का आरोप लगाया है और कहा है कि पीओ के कार्यालय के बंद रहने से जनता को अपार कष्ट हो रहा है ।अनजान लोग प्रमुख के कार्यालय को ही पीओ कार्यालय समझकर घुस आते हैं।जिससे हमें अपने कार्यों के निष्पादन में काफी कठिनार्इ होती है।सोमवार को भी मनरेगा कार्यालय दिन के दो बजे तक नहीं खुला था।प्रखंड प्रमुख ने बंद कार्यालय को दिखाते हुए बताया कि ये रोजाना की बात है।पीओ संतोष कुमार से जब उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होने बताया कि कार्यालय में हमारे दो कर्मी हमेशा रहते हैं और हम भी कार्यालय आते हैं।

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें