बड़हिया

रेल प्रशासन की उपेक्षापूर्ण नीति के खिलाफ धरना 27 को

बड़हिया: रेल प्रशासन की उपेक्षापूर्ण नीति के खिलाफ बड़हिया पैसेन्जर्स असोशिएशन के तत्वावधान में आगामी 27 जनवरी को बड़हिया रेलवे स्टेशन पर एकदिवसीय सांकेतिक धरना दिया जायेगा।इस आशय की एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए संगठन के संयोजक कृष्णमोहन सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा बड़हिया प्रखंड के टालक्षेत्र के दर्जनों गांवों को जानेवाली तमाम सर्वे सड़क को पुल की मरम्मति के नाम पर बंद किया जा रहा है।पुल की मरम्मति से बंद होनेवाली सभी सर्वे सड़क के लिए समपार फाटक अथवा ओवरब्रीज का निर्माण करने,बड़हिया स्टेशन पर अप एवं डाउन प्लेटफार्म को बढ़ाने,टैक्सी और मोटरसाईकिल स्टैंड की व्यवस्था करने,विभिन्न टेनों के ठहराव एवं सेवाविस्तार सहित अनेक मांगों को लेकर एक विशाल धरना दिया जायेगा।

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें