समाचार

बड़हिया बीएनएम कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में एवीभीपी का दबदबा
बड़हिया।निज संवाददाता
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2018 के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मंगलवार को बड़हिया बीएनएम कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सभी पांच पदो ंके लिए नामांकन दाखिल किया गया।अध्यक्ष पद के लिए रामदुलार कुमार,उपाध्यक्ष पद के लिए रवि कुमार,सचिव पद के लिए रोहित कुमार,संयुक्त सचिव शिवानंद कुमार तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में सत्यम कुमार ने कॉलेज के निर्वाची पदाधिकारी प्रो आनंदी कुमार एवं कॉलेज के प्राचार्य डा आशुतोष कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र जमा किया।नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की गयी थी।नामांकन के अंतिम दिन सभी पदो ंके लिए अन्य किसी संगठन की ओर से नामांकन दाखिल नहीं किया गया है।इस तरह सभी पांच पदों पर एबीभीपी के उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है।आज बुधवार को प्राप्त सभी आवेदनों की स्क्रूटनी की जायेगी।विश्वविद्यालय द्वारा 20 मार्च को चुनाव की तिथि निर्धारित की गयी है तथा 21 मार्च को विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी।नामांकन दाखिल करने के दौरान किशन कुमार,गौतम कुमार,प्रशांत कुमार,राजीव कुमार,संतोष कुमार,सुलोचना कुमारी,सुमन कुमार,गुंजन कुमार सहित भाजपा युवा मोर्चा एवं छात्र संघ के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बड़हिया फोटो 01ःबड़हिया बीएनएम कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में नामांकन दाखिल करने के उपरांत विजयी मुद्रा में एबीभीपी उम्मीदवार

जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन
बड़हिया।निज संवाददाता

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें