समाचार

बड़हिया टालक्षेत्र के मनोहरपुर ग्राम में जदयू कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मंचासीन मुख्य अतिथि

मंगलवार को बड़हिया टालक्षेत्र अन्तर्गत गिरधरपुर पंचायत के मनोहरपुर ग्राम में प्रखंड जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ कार्यालय का उद्घाटन किया गया।पूर्व राज्य परिषद सदस्य अमरेश कुमार अनीश एवं बड़हिया प्रखंड अध्यक्ष कृष्णनन्दन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।इस मौके पर विशेष पूजा अर्चना की गयी एवं उपस्थित जदयू कार्यकर्ताओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।समारोह की अध्यक्षता अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राम प्रसाद कुमार ने की।इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश सचिव अमरेश कुमार अनीश ने पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर विशेष बल दिया।उन्होने पार्टी कार्यालय खोलने की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके खुलने से टालक्षेत्र के लोगों को अपनी समस्याओं को रखने के लिए अपने पंचायत स्थित कार्यालय में रखने का मौका मिलेगा।श्री अनीश ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में शराबबंदी कर आमलोगों में खुशहाली का माहौल बनाया है।सीएम के सात निश्चय योजना,बाल विवाह एव ंदहेज उन्मूलन के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है।प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि टालक्षेत्र में कार्यालय खुलने से जदयू का संगठन मजबूत होगा तथा पार्टी कार्यकर्ता संगठन हित में कार्य करेंगें।पार्टी कार्यकर्ता आमलोगों की समस्या को गंभीरता से लें तथा इसका निदान कराने का प्रयास करें।उद्घाटन के अवसर पर प्रदेश पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष ब्रहमदेव महतों,प्रदेश उद्योग प्रकोष्ठ के सचिव दिनेश सिंह,प्रखंड सचिव मेघू कुमार,उमेश महतों,उपाध्यक्ष्ज्ञ रामनन्दन सिंह,मेघन महतों,रविन्द्र सिंह,रविन्द्र महतों,विपिनरंजन,अजीत कुमार,बादल,विजय साव,कामदेव सिंह सहित बड़ी संख्या में जदयू नेता,कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
बड़हिया फोटो 02ःबड़हिया टालक्षेत्र के मनोहरपुर ग्राम में जदयू कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मंचासीन मुख्य अतिथि

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें