बड़हिया

नाटक के मंचन में दिखी ऐतिहासिकता

गंगासराय में नाटक का मंचन करते कलाकार
गंगासराय में नाटक का मंचन करते कलाकार
बड़हिया (लखीसराय) : चक्रवाती तूफान फेलिन का असर घटते ही मंगलवार को दुर्गा पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद प्रखंड वासियों ने उठाया। श्री दुर्गा नवयुवक नाट्य कला परिषद गंगासराय के तत्वावधान में मंगलवार की रात डी.के. वर्मा के निर्देशन में एक ऐतिहासिक नाटक विक्रम सिंह राठौर का सफल मंचन किया गया। नाट्य कला के वरिष्ठ कलाकार अजीत कुमार सिंह ने अमर सिंह का अभिनय बखूबी अदा की। वहीं शाहजहां का अभिनय शुभम कुमार, मुमताज का गौरव कुमार, गुलेर खां का शिव कुमार उर्फ ब्रहमचारी, नर्तकी का पमपम और सिट्ट ने अभिनय किया। वहीं विपुल कुमार, शिव शंकर कुमार, पंकज कुमार आदि कलाकारों की भूमिका भी काफी सराहनीय रही। वहीं दूसरी ओर ललित कला परिषद दरियापुर के तत्वावधान में चंचल म्यूजिकल ग्रुप पटना के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत का प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया तथा छोटी दुर्गा समिति खुटहा डीह के तत्वावधान में सन्नी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा रात भर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर दुर्गा नवयुवक नाट्य कला परिषद के सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शेखर शर्मा, सरपंच दीपक सिंह, अविनाश कुमार, अरूण सिंह, ललितकला परिषद दरियापुर के अध्यक्ष नागा दास, सचिव मंटू सिंह, पप्पू सिंह, संजीव कुमार, विनोद सिंह, मन्नु, कन्हैया, डब्लू, छोटी दुर्गा स्थान खुटहा डीह के बबलू, रामानंद, रामशोभा सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।संसू., बड़हिया (लखीसराय) : चक्रवाती तूफान फेलिन का असर घटते ही मंगलवार को दुर्गा पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद प्रखंड वासियों ने उठाया। श्री दुर्गा नवयुवक नाट्य कला परिषद गंगासराय के तत्वावधान में मंगलवार की रात डी.के. वर्मा के निर्देशन में एक ऐतिहासिक नाटक विक्रम सिंह राठौर का सफल मंचन किया गया। नाट्य कला के वरिष्ठ कलाकार अजीत कुमार सिंह ने अमर सिंह का अभिनय बखूबी अदा की। वहीं शाहजहां का अभिनय शुभम कुमार, मुमताज का गौरव कुमार, गुलेर खां का शिव कुमार उर्फ ब्रहमचारी, नर्तकी का पमपम और सिट्ट ने अभिनय किया। वहीं विपुल कुमार, शिव शंकर कुमार, पंकज कुमार आदि कलाकारों की भूमिका भी काफी सराहनीय रही। वहीं दूसरी ओर ललित कला परिषद दरियापुर के तत्वावधान में चंचल म्यूजिकल ग्रुप पटना के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत का प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया तथा छोटी दुर्गा समिति खुटहा डीह के तत्वावधान में सन्नी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा रात भर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर दुर्गा नवयुवक नाट्य कला परिषद के सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शेखर शर्मा, सरपंच दीपक सिंह, अविनाश कुमार, अरूण सिंह, ललितकला परिषद दरियापुर के अध्यक्ष नागा दास, सचिव मंटू सिंह, पप्पू सिंह, संजीव कुमार, विनोद सिंह, मन्नु, कन्हैया, डब्लू, छोटी दुर्गा स्थान खुटहा डीह के बबलू, रामानंद, रामशोभा सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें