बड़हिया

बड़हिया में ट्रकचालकों ने किया एनएच80 जाम

बड़हिया में ट्रकचालकों ने किया एनएच80 जाम
लखीसराय में ट्रकों को जलाए जाने की घटना पर जताया विरोध
एक खास जाति विशेष को निशाना बनाए जाने का आरोप
पूर्व में भी लखीसराय में घट चुकी है ऐसी घटनाएं
जिला प्रशासन पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप

बड़हिया: शुक्रवार की देर शाम लखीसराय बाजार में वाहन की चपेट में आकर एक दम्पति की मौत के बाद उपजे आक्रोश में लगभग दो दर्जन ट्रकों को आग के हवाले कर दिये जाने से बड़हिया प्रखंड सहित कर्इ अन्य गांवों में तनाव फैल गया है।विदित हो कि आग लगाने की इस घटना में बड़हिया सहित गंगासराय, ताजपुर,बहदरपुर,हसनपुर,मरांची,दलसिंहसराय आदि कर्इ स्थानों के लगभग दो दर्जन ट्रकों को आग के हवाले कर दिया गया।लखीसराय में ट्रकों को जला दिये जाने का समाचार फैलते ही बड़हिया एवं अन्य स्थानों पर अहले सुवह से ही एनएच 80 को जाम कर दिया गया। कर्इ एम्बुलेंस तथा अधिकारी भी घंटों जाम में फंसे रहे।मरीजों के परिजन स्थानीय लोगों से एम्बुलेंस को जाने देने के लिए आरजू मिन्नत करते देखे गये।इस घटना से लोग काफी आक्रोशित देखे गये।लोगों ने लखीसराय जिला प्रशासन पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है।पीडि़त के परिजनों ने बताया कि आग लगाने की घटना की सूचना पर बड़हिया के लोग लखीसराय पहुंच गये।मगर घटनास्थल से लगभग 500 कदम पर सिथत पुलिस लार्इन एवं जिला मुख्यालय से अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंच सके।कर्इ वाहन मालिक अपनी आंखों के सामने अपने ट्रक को आग के हवाले किये जाने की घटना को असहाय बनकर देखते रहे।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लखीसराय में घटी इस घटना में साजिश के तहत एक खास जाति विशेष को निशाना बनाया गया।लोगों ने बताया कि पूर्व में भी लखीसराय के दालपटटी में एक खास वर्ग के लोगों के ट्रकों को आग के हवाले करने की घटना घट चुकी है।आखिर हरबार एक खास जाति के लोगों के ट्रकों को ही आग क्यों लगाया जाता है।एक एक करके लगभग दो दर्जन ट्रकों को फूंक दिया गया।मगर प्रशासन क्यूं मूकदर्शक बना रहा।लोग इसे एक राजनीतिक षडयंत्र के तहत हुर्इ घटना भी करार दे रहे हैं।लोगों को आशंका है कि कहीं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आपसी सदभाव को समाप्त करने की नीयत से भी तो इस घटना को अंजाम नहीं दिया गया है।समाचार लिखे जानेतक जाम को हटाया नहीं जा सका था।बड़हिया थाना के आरक्षी निरीक्षक श्रीराम तिवारी,एएसआर्इ मिथलेश कुमार एवं सुरेन्द्र सिंह ने जाम समाप्त करवाने का भरसक प्रयास किया मगर आक्रोशित लोगों ने उनकी एक न सुनी।आक्रोशित लोग जामस्थल पर लखीसराय के एसपी और डीएम के आने की मांग कर रहे थे तथा ट्रक को जलाए जाने की इस घटना में शामिल दोषी लोगों को चिनिहत कर मुकदमा चलाने एवं वाहनमालिकों को मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे।बड़हिया एवं अन्य स्थानों से ट्रकमालिकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी एवं एसपी से मुलाकात कर घटना के बाबत जानकारी देते हुए हर संभव प्रशासनिक स्त्र पर मदद दिये जाने की गुहार लगार्इ है।लखीसराय में बार बार घट रही इस तरह की घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है।

जाम हटाने के लिए लोगों को समझाते बड़हिया के आरक्षी निरीक्षक व अन्य
जाम हटाने के लिए लोगों को समझाते बड़हिया के आरक्षी निरीक्षक व अन्य
बड़हिया में जाम एनएच 80 पर फंसा एम्बुलेंस एवं डाक पार्सल वाहन
बड़हिया में जाम एनएच 80 पर फंसा एम्बुलेंस एवं डाक पार्सल वाहन

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें