समाचार

वैश्विक पटल पर भारत का कद मजबूत करने के लिए ही होना चाहिए मतदान : राजाराम सिंह

सेवानिवृत पोस्ट मास्टर राजाराम सिंह ने देह में हो रहे आम चुनाव पर अपनी राय रखते हुए कहा की लोकसभा चुनाव के माध्यम से देश में स्थायी सरकार बननी चाहिए। ताकि समग्र विकास के साथ ही वैश्विक पटल पर भारत का कद मजबूत हो सके। जीडीपी और अर्थव्यवस्था में मददगार आयात निर्यात के बाजार का विस्तार हो सके। देश की सामरिक और विदेश नीति बेहतर हो। संख्या बल के बूते सशक्त सरकार बनाने में मददगार सांसद जन प्रतिनिधि भी सदन के माध्यम से अपने लोकसभा क्षेत्र की जरूरतों से सरकार को अवगत कराएं।

शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सुरक्षा और विधि व्यवस्था जैसे अहम जरूरतों के साथ ही नागरिकों के आकांक्षाओं पर खड़े उतरें। मुफ्त की खैरात के बजाय रोजगार, बाजार और पर्यटन के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें। संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहरों में शामिल गंगा को निर्मल, अविरल बनाये जाने की दिशा में उचित कदम उठाए जांय। साभार: हिन्दुस्तान

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें