बड़हिया समाचार सम्पादकीय

बिजली विभाग का काला कारनामा, उपभोक्ताओं को बना रही अभियुक्त

  • बड़हिया प्रखंड के प्रतापपुर गांव का मामला

  • बिजली विभाग के प्रति लोगों में पनप रहा है आक्रोश

  • सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा आमलोगों ने दी आन्दोलन की चेतावनी

बड़हिया: बड़हिया विद्युत सबस्टेशन के अधिकारियों का अजीबोगरीब कारनामा प्रकाश में आया है।अपने चहेते लोगों को खुश करने के लिए विजलीविभाग अपने उपभोक्ताओं को ही बिजलीचोरी के मामले में अभियुक्त बना रही है तथा उनके खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज करा रही है।बिजली विभाग के अधिकारियों की इस काले कारनामे से आमलोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।आमलोगों ने बिजली विभाग के बड़हिया सबस्टेशन के अधिकारियों को निर्दोश लोगों तथा उपभोक्ताओं को बिजली चोरी के फर्जी मामले में फंसाने से बाज आने की चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अधिकारियों ने अपने रवैये में सुधार नहीं किया तो उनके खिलाफ जनान्दोलन किया जायेगा।वाकया कुछ यूं है कि विगत 14 नबम्बर को कनीय अभियंता पंकज कुमार के नेतृत्व में बिजली चोरी के खिलाफ प्रतापपुर ग्राम में छापेमारी की गयी।छापेमारी के उपरान्त पंकज कुमार के आवेदन पर बड़हिया थाने में प्रतापपुर ग्राम निवासी हरि सिंह,शिवशंकर सिंह तथा परमानंद सिंह को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।मजेदार पहलू यह है कि हरि सिंह 2010 से ही विद्युत विभाग के उपभोक्ता हैं।इनका अभीतक बिजली विभाग द्वारा डिस्कनेक्शन नहीं किया गया है और उन्हें बिजली चोरी का अभियुक्त बना दिया गया है।वहीं दूसरे आरोपी शिवशंकर सिंह भी बाकायदा बिजली विभाग के उपभोक्ता हैं।उनके यहां बिजली विभाग का अक्टूबर माह तक का बिजली बिल 1273 रूपया बकाया है।इनका भी डिस्कनेक्शन नहीं किया गया है और उन्हें भी अभियुक्त बना दिया गया है तथा 14600 रूपया का जुर्माना भी किया गया है।तीसरे जिन व्यक्ति परमानंद सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।वे वास्तव में लखीसराय प्रखंड के औरे ग्राम के निवासी हैं।प्रतापपुर ग्राम में उनका ननिहाल हैं।साथ ही प्रतापपुर में जिस घर में उनका ननिहाल है।उस घर में भी उनके मामा दिलीप सिंह के नाम से बिजली विभाग का बाकायदा कनेक्शन है और उनके यहां सिर्फ 210 रूपया बकाया है।ऐसे में परमानंद सिंह को अभियुक्त बना देना और उनपर भी 14600 रूपये का जुर्माना करना कहां से न्यायोचित है।लोगों का कहना है कि एक साजिश के तहत कुछ लोगों के इशारे पर बिजली विभाग द्वारा अपने ही उपभोक्ताओं के घरों में छापेमारी कर उस परिवार के दूसरे सदस्यों के उपर फर्जी मामला दर्ज किया जा रहा है।सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते इस तरह की ओछी हरकत से विभाग बाज नहीं आया तो उनके खिलाफ जनान्दोलन किया जायेगा।

About the author

AJIT KUMAR

अजित कुमार: आप पेशे से पत्रकार है। आप इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में बड़हिया प्रखंड के लिए सेवा दे रहे है। बड़हिया में विकास को लेकर आप हर संभव प्रयास कर रहे है। बड़हिया के लिए अपना पूरा समय और सहयोग देते है। हर तरह से लोगों का उत्साह वर्धन भी करते है।

हमसे जुड़े

जरा हट के

पुराने समाचार यहाँ देखें